कैबिनेट के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लगी मुहर, जाने धामी कैबिनेट के सभी अहम फैसले | CM Dhami Cabinet Decision

11 जनवरी को (CM Dhami Cabinet Decision) राज्य सचिवालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट बैठक में 16 में से 15 प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इस मामले में जानकारी देते हुए मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू ने फैसला की जानकारी दी।

राज्य में नजूल नीति 2021 अधिनियम बनाने तक लागू रहेगी दिसंबर में नजूल नीति के समय सीमा समाप्त हो गई थी प्रदेश मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को इसे फिर से लागू करने की मंजूरी दे दी है नीति के प्रभावी होने से देहरादून हरिद्वार उधम सिंह नगर और नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में नजूल भूमि पर काबिल हजारों पारिवारिक परिवारों को राहत मिलेगी सरकार ने अधिनियम बनाने के लिए विधायक विश्व से पारित कर राज भवन भेजा था राजभवन ने इसे केंद्र सरकार के विचार दिन भेज दिया था अब तक अधिनियम नहीं बने तक नीति के तहत नजूल भूमि फ्री होल्ड कराई जा सकेगी।

छावनी परिषद से बाहर होंगे नागरिक क्षेत्र | CM Dhami Cabinet Decision

कैबिनेट ने प्रदेश के नौ छावनी क्षेत्र अल्मोड़ा, रानीखेत, लैंसडौन, देहरादून, क्लेमेंटटाउन, नैनीताल, रुड़की, चकराता व लंढौर के गैर सैनिक नागरिक क्षेत्रों को बाहर रखने का सैद्धांतिक फैसला ले लिया है। इन क्षेत्रों में आवागमन और अन्य सुविधाओं को लेकर नागरिक क्षेत्रीय आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मुख्य सचिव के मुताबिक, छावनी क्षेत्रों के अभी भूमि व कर्मचारियों से संबंधित मुद्दे हैं, जिनके समाधान के लिए अभी और बैठकें होंगी।

विधानसभा सत्र आहूत करने का अधिकार सीएम | CM Dhami Cabinet Decision

विधानसभा सत्र आहूत करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने निर्णय लेने का अधिकार मुख्यमंत्री को दे दिया। सरकारी नौकरियों में राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण संबंधी विधेयक को लेकर सत्र आहूत करने की मांग हो रही है।

हाईकोर्ट गौलापार (हल्द्वानी) में जिस स्थान पर शिफ्ट होगा, कैबिनेट ने उस स्थान के आसपास के क्षेत्रों में नियोजित विकास के लिए फ्रीज जोन घोषित करने का निर्णय लिया है। मास्टर प्लान बनने तक यहां भूमि की खरीद-फरोख्त नहीं हो सकेगी। एक साल में मास्टर प्लान बनकर तैयार हो जाएगा। नया हाईकोर्ट 26.08 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा।

5000 व्यापारियों को राहत, वैट का बकाया जमा करने के लिए दिए तीन महीने | CM Dhami Cabinet Decision

उत्तराखंड मूल्यवर्धित कर अधिनियम (वैट) का बकाया टैक्स जमा करने के लिए प्रदेश सरकार ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को तीन माह के लिए बढ़ा दिया। इससे पांच हजार व्यापारियों को राहत मिलेगी। स्कीम के तहत बकाया टैक्स जमा करने पर ब्याज और अर्थदंड में छूट का लाभ मिलेगा।

हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर की एसपीवी निरस्त | CM Dhami Cabinet Decision

कैबिनेट ने हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर की स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) निरस्त कर दी है। अब यह कार्य उत्तराखंड निवेश व अवस्थापना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) करेगा।

गन्ना मूल्य बढ़ाने का फैसला एसीएस पर छोड़ा | CM Dhami Cabinet Decision

कैबिनेट में उत्तराखंड में गन्ना मूल्य बढ़ाने के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनीं। गन्ने का मूल्य 25 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने का प्रस्ताव था। अपर मुख्य सचिव वित्त को गन्ना मूल्य बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अन्य महत्वपूर्ण फैसले | CM Dhami Cabinet Decision

  1. राजकीय महाविद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 25 खाली पदों पर संविदा से होगी भर्ती
  2. स्मार्ट सिटी के लिए एमडीडीए के तहत बनाई ग्रेटर दून विकास प्राधिकरण लि. समाप्त
  3. उत्तराखंड आयुष विभाग में मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर नहीं अपर निदेशक ही बनेंगे निदेशक, नियमावली संशोधन
  4. खटीमा सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ता चैंबर बनाने के लिए भूमि 90 नहीं 30 वर्ष की लीज पर मिलेगी
  5. पेराई सत्र 2023-24 के लिए डोईवाला, किच्छा, नादेही व बाजपुर चीनी मिल के गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 409.47 करोड़ की प्रत्याभूति मंजूर
  6. श्री केदारनाथ धाम में ओम मूर्ति को रखे जाने वाले स्थान के निर्माण का कार्य गुजरात वडोदरा की इनफाइन आर्ट वेंचर कंपनी को मिला
    -बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के विभिन्न सेवा संवर्गों के सीधी भर्ती के पदों पर संविलियन किए जाने को नियमावली मंजूर की गई
    -सिंचाई विभाग में राज्य बांध सुरक्षा संगठन हर वर्ष के आखिर तीन माह के भीतर अपनी गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट तैयार करेगा जिसे विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।
    -यूपीसीएल की वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 की वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट विधानसभा पटल पर रखी जाएगी।
ये भी पढ़े:  Ganga Utsav 2024: A Fusion of Culture, Spirituality, and Environmental Commitment at Haridwar’s Namami Gange Ghat

यह भी पढ़े |

Thyroid Awareness Month 2024 : क्या हैं थायराइड, और उसके लक्षण, जाने और दूसरों को भी करें जागरूक |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.