15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए शुरू होने जा रही बोटिंग, निगम द्वारा की जा रही तैयारियां……

Aasan Boating Soon To Begin: उत्तराखंड रामसर साइट पर पर्यटकों के लिए बोटिंग 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। 5 नई बोट की जाएंगी शामिल।

पैडल बोट है पर्यटकों की पसंद

आपको बता दें आजकल आसन रामसर साइट के पास बने गढ़वाल मंडल विकास निगम के बोटिंग केंद्र में बोटिंग सीजन की तैयारी काफी उत्साह के साथ की जा रही हैं। सभी को पर्यटकों का इंतजार है। जानकारी के अनुसार पर्यटकों के लिए 15 अक्टूबर से बोटिंग शुरू होने जा रही है। इस बोटिंग साइट पर ज्यादातर पर्यटकों की संख्या पैडल बोट का लॉफ्ट उठाने आती है।
मिली जानकारी के अनुसार इस बार बोटिंग सीजन में करीब 5 नई बोट केंद्र के बेड़े में शामिल की जाएगी।

5 नई बोट होंगी बेड़े में शामिल

जैसा की देखा गया है उत्तराखंड में मानसून सीजन का अब आखिरी दौर है। जिसके चलते गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा पर्यटकों के बोटिंग करने की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। यहां आने वाले सभी पर्यटकों की जरूरत के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।


आपको बता दे आसन रिसोर्ट के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाएं की जा रही है, जिसके साथ ही खराब बोट और लाइफ जैकेट भी ठीक कराए जा रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस बार 5 नई बोट भी शामिल की जाएगी। निगम द्वारा पर्यटकों की सभी सुविधा को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

अवैध खनिज ढुलाई पर 1 लाख हुआ जुर्माना, वाहनों पर GPS लगाना होगा अनिवार्य…..

ये भी पढ़े:  Electricity Usage Uttarakhand : राज्य में बढ़ती बिजली की मांग, बाजार से खरीद कर हो रही आपूर्ति, 64 प्रतिशत हुआ डिजिटल भुगतान |
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.