Advocates Protest Against Cabinet Minister Harak Singh Rawat: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के द्वारा सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद सिख समुदाय में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सिख समुदाय के द्वारा आज यानी 6 दिसंबर को राजधानी देहरादून में घंटाघर चौक पर प्रदर्शन किया गया और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला फूंका गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 5 दिसंबर को वकीलों की धरना स्थल पर उन्हें समर्थन देने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पहुंचे थे इसी समय उन्होंने सिखों पर कथित तौर पर आपत्तिजनक बात कही जिसके बाद धरना स्थल पर ही उनका विरोध शुरू हो गया। अपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हरक सिंह रावत को माफी मांग कर धरना स्थल छोड़ना पड़ा था।
दरअसल वकीलों के समर्थन पर पहुंचे हरक सिंह रावत वकीलों की मांगों पर समर्थन जाता रहे थे तभी एक सिख वकील कुछ खाने के लिए खड़े हुए तो हरक सिंह रावत ने उन्हें बैठने के लिए कुछ ऐसी बात कही जिस पर हंगामा हो गया।
इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री का विरोध प्रदर्शन हुआ जिस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि इसके पानी पर उनका विरोध हुआ उसके पीछे उनकी भावना किसी का मजाक उड़ाने या आहत करने की नहीं थी उन्होंने सिखों की बहादुरी के इतिहास को ध्यान में रखते हुए वह बात कही थी जिसका गलत मतलब निकल गया फिर भी अगर किसी की भावना आहत हुई तो वह क्षमा मांगते हैं।
