उत्तराखंड में हृदय रोग का बड़ा केस हुआ सफल, AIIMS ऋषिकेश में बची मासूम की जान…….

AIIMS Rishikesh: ऋषिकेश में एक 7 वर्षीय बच्ची का हुआ सफल ऑपरेशन। दिल की बीमारी से जूझ रही थी बच्ची।

राज्य के इतिहास का पहला मामला

आपको बता दें उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश में यूपी की रहने वाली एक 7 वर्षीय बच्ची की दिल की बीमारी का सफल ऑपरेशन किया गया। इस बच्ची को पिछले 1 साल से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके साथ–साथ वह जन्म के समय से ही शरीर में नीले रंग की बीमारी से ग्रसित थी। ऐसे में AIIMS के चिकित्सकों ने हृदय के एट्रियम चैंबरों को बदलकर बच्ची को एक नया जीवन दिया।

बच्ची है अब स्वस्थ

जानकारी के अनुसार यह बीमारी एक जन्म जात हृदय रोग है, जिसमें हृदय से होकर जाने वाली मुख्य धमनिया विपरीत और गलत स्थान पर होती है। जैसे-जैसे बच्ची की उम्र बढ़ने लगी वैसे ही रक्त में ऑक्सीजन का स्तर प्रभावित होने से जीवन संकट में पड़ गया था। जब सभी अन्य राज्यों के चिकित्सकों ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे तब उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों ने यह सर्जरी कर दिखाई।

आपको बता दें राज्य में इस तरह की यह सर्जरी का पहला मामला है। बच्ची का हृदय ठीक से काम करने लगा है साथ ही उसे सांस लेने में भी आसानी हो गई है। सभी ने सर्जरी करने वाली डॉक्टर की टीम की खूब सराहना की है।

यह भी पढ़ें

सूचना विभाग के साथ पत्रकारों की हुई बैठक, पत्रकारों को किया प्रोत्साहित……

Leave a Comment