उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स की मुसीबतें कम (AIIMS Rishikesh) होने का नाम नहीं ले रही है। एम्स ऋषिकेश के रेजीडेंट डॉक्टर की हड़ताल खत्म होने के बाद अब नर्सिंग स्टाफ ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नर्सिंग स्टाफ ने दो डॉक्टरों पर उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ बहिष्कार (AIIMS Rishikesh)
इसी के साथ नर्सिंग स्टाफ ने चेतावनी दी है कि वे आज सुबह 8:00 बजे से इमरजेंसी और ट्रॉमा सेवाओं के अलावा अन्य सेवाओं का बहिष्कार करेंगे। शुक्रवार को एम्स के नर्सिंग स्टाफ ने डीन एकेडमिक कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि नर्सिंग स्टाफ का कहना था कि वह आरोपी के समर्थन में आंदोलन नहीं कर रहे हैं और ना ही उन्होंने कार्य से कोई बहिष्कार किया है। फिलहाल धरना प्रदर्शन पर वह स्टाफ बैठा है जिनकी आज ड्यूटी नहीं है। नर्सिंग स्टाफ के धरने के दौरान किसी भी स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित नहीं किया गया है।
महिला चिकित्सा से छेड़खानी का है मामला (AIIMS Rishikesh)
जानकारी के अनुसार नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि महिला चिकित्सा से छेड़खानी मामले में उनके एक डीएनएस और एनएस का नाम फसाया जा रहा है, जबकि हकीकत में घटना की जानकारी प्रशासन को एएनएस ने ही दी थी। उनके अनुसार चिकित्सा उस आरोपी को बचाने के लिए ओटी दस्तावेजों से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं जो कि गलत है। नर्सिंग स्टाफ से इस पर वार्ता करने के बाद जल्द परिणाम निकाला जाएगा। AIIMS Rishikesh
यह भी पढ़ें
कल सुबह 10:00 बजे खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, पूरी हुई सभी तैयारियां