Almora News : अल्मोड़ा में 1 युवक की बेरहमी से पिटाई, जांच में जुटी पुलिस, जाने क्या है मामला |

अल्मोड़ा (Almora News) में कुछ बदमाशों के द्वारा दुकान में गए युवक को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया हैं। अल्मोड़ा के दान्या थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने दुकान पर सामान लेने गई युवक को लोहे की रोड से बुरी तरह मारा पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस के द्वारा अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

दान्या क्षेत्र के पभौं निवासी मदन सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनका भाई हरीश सिंह नाराणीखाल में एक दुकान पर गया हुआ था, इसी दौरान तो अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मदन ने बताया कि उन युवकों ने बेरहमी से उसके भाई के लोहे की रोड से पीट-पीट कर पैर की हड्डी तोड़ दी है। Almora News

जांच में जुटी पुलिस | Almora News

आनन-फानन में राहगीर घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। पीड़ित के बड़े भाई ने मामले को लेकर तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार मामले को लेकर थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने कहा कि तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ सम्बंधित सहराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। Almora News

यह भी पढ़े |

यूकेएसएसएससी ने निकाली 370 पदों पर भर्ती, 25 फरवरी से शुरू आवेदन |

ये भी पढ़े:  हरिद्वार में येलो अलर्ट, जाने कैसा रहेगा देहरादून का मौसम | Haridwar Weather Update
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.