Amit Shah pay tribute to deceased in Pahalgam: भारत के गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कल ही जम्मू कश्मीर पहुंच गए थे जिसके बाद उन्होंने वहां अधिकारियों के साथ बैठक कर घटना की जानकारी ली और पूरे मामले पर नजर बनाए रखी।
गृहमंत्री अमित शाह आगामी 26 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर आने वाले थे जो पहलगाम आतंकी हमले के कारण रद्द हो गया है। ग्रह मंत्री कल रात से ही इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं, साथ ही वह अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों में एक 26 वर्षीय नेवल अधिकारी भी शामिल है।
गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले में मृत सभी पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर दी। उन्होंने लिखा “बहुत भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

