Amit Shah Uttarakhand Rally: बीजेपी की ओर से अमित शाह ने आज भरी हुंकार तो कांग्रेस की तरफ से कल सचिन पायलट चुनाव प्रसार को देंगे अंतिम रूप

आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह चुनावी प्रचार (Amit Shah Uttarakhand Rally) को धार देने के लिए कोटद्वार पहुंचे। कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर में उन्होंने देवभूमि को प्रणाम करके अपने संबोधन की शुरुआत की। इसी के साथ उन्होंने उत्तराखंड के सभी नौजवानों को ‘मेरे जिगर के टुकड़े’ कहकर संबोधित किया।

मुख्यमंत्री धामी की हुई खूब तारीफ (Amit Shah Uttarakhand Rally)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की काफी तारीफ की। तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि देश में पहला यूसीसी कानून लागू करके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इतिहास रचा है।

लोगों के लिए सरकार द्वारा दी गई अच्छी सुविधाओं को बताते हुए उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में सबसे बड़ी रेल सुरंग है, जिसके साथ-साथ सड़के हैं, पुल हैं और रेल लाइन भी बनी हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले बीमार लोगों को डोली से ले जाया जाता था, मगर अब अच्छी सुविधाओं से सभी को आसानी होगी। अच्छी सड़कों के माध्यम से उत्तराखंड में पर्यटन में भी बढ़ावा देखने को मिलेगा।

17 अप्रैल को हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे सचिन पायलट (Amit Shah Uttarakhand Rally)

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर अब प्रचार प्रसार अंतिम दौर में है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक केंद्रीय नेतृत्व में केवल प्रियंका गांधी ही उत्तराखंड में जनसभा को संबोधित करने आई है, तो वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट उत्तराखंड में प्रचार प्रसार को अंतिम रूप देने के लिए 17 अप्रैल यानी कल उत्तराखंड पहुंचेंगे।

ये भी पढ़े:  SDRF Help In Forest Fire : बढ़ती जा रही जंगल की आग, 24 घंटे में आए 68 नए मामले, SDRF और NDRF टीमें आग बुझाने में जुटी

वह उत्तराखंड की हल्द्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसकी जानकारी देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि सचिन पायलट के दौरे को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है। मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि सचिन पायलट के द्वारा से उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। Amit Shah Uttarakhand Rally

यह भी पढ़े

16 अप्रैल को मुख्यमंत्री धामी ने जोशीमठ में किया रोड शो, अनिल बलूनी के लिए मांगा समर्थन

जनता की जेब पर पड़ेगा असर, एमडीडीए ने बढ़ाया 2 गुना अधिक किराया

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.