Appointment Letter Distribution: डॉ धन सिंह रावत द्वारा बांटे गए 34 नियुक्ति पत्र, नगर निगम कर्मचारी और सफाई सेवकों को भी किया गया सम्मानित

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के द्वारा शुक्रवार (Appointment Letter Distribution) को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। तहसील प्रशासन कर्मचारियों को भी किया गया सम्मानित।

सहायक अध्यापकों को बांटे नियुक्ति पत्र (Appointment Letter Distribution)

शुक्रवार के दिन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए, जिसके साथ 120 नगर निगम के कर्मचारियों और सफाई सेवकों के अलावा तहसील प्रशासन कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। डॉ धन सिंह रावत द्वारा जानकारी दी गई कि अभी तक 564 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।


जानकारी के अनुसार इनमें से प्रथम चरण में 454 सहायक अध्यापकों को, दूसरे चरण में 76 सहायक अध्यापकों को और तृतीय चरण में 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। यह सभी सहायक अध्यापक शुरू में अपनी 5 साल की सेवाओं के दौरान राज्य के दूर– दराज के गांव में रहने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल करने का प्रयास करेंगे।

कैबिनेट मंत्री सम्मान समारोह में हुए शामिल (Appointment Letter Distribution)

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने रतूड़ा रुद्रप्रयाग में राजकीय शिक्षा संघ रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने काउंसलिंग के आधार पर स्थानांतरण, अटल आदर्श स्कूलों में शिक्षकों की पद स्थापना, सहायक अध्यापक (एलटी) के अंतर मंडलीय स्थानांतरण एवं वरिष्ठ शिक्षकों को आहरण वितरण अधिकार प्रदान किए जाने हेतु आभार व्यक्त किया। Appointment Letter Distribution

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, यात्री बरतें सतर्कता…….

ये भी पढ़े:  30 सितंबर तक मौसम में रहेगा बदलाव, IMD ने भारी बारिश का जारी किया येलो अलर्ट
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.