देहरादून से 1 हथियार तस्कर गिरफ्तार, नक्सल इलाकों तक फैला नेटवर्क…

Arm Smuggler Arrested: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वन्यजीव तस्करों को हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह पर उत्तराखंड STF और मुंबई क्राइम ब्रांच ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें टीम ने अवैध हथियार तस्करी, नक्सलियों को सप्लाई करने वाले आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें, दिल्ली के यमुना विहार निवासी कामरान अहमद को देहरादून के क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले राज बताए हैं। जानकारी के अनुसार, कामरान का संबंध रॉयल आर्म्स नामक चर्चित गन हाउस से है, जो परीक्षित नेगी द्वारा संचालित किया जाता था। पूछताछ में सामने आया कि कामरान और परीक्षित ने मिलकर गन हाउस में जमा पुराने, खराब हथियारों को मरम्मत कर अवैध रूप से बेचने का काम किया।

जांच में खुलासा

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इन हथियारों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सप्लाई किया गया। महाराष्ट्र पुलिस ने जिन इलाकों से ये हथियार जब्त किए हैं, वे क्षेत्र नक्सली गतिविधियों के लिए कुख्यात हैं।

रॉयल आर्म्स गन हाउस पहले देहरादून के पटेल रोड पर स्थित था और परीक्षित नेगी शुरू में केवल स्थानीय लाइसेंसधारकों को ही हथियार और कारतूस बेचता था। हालांकि, बाद में उसने अन्य राज्यों में भी वैध लाइसेंस के जरिए बिक्री शुरू की।

अब इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ उत्तराखंड और मुंबई क्राइम ब्रांच आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार तस्करी, नक्सलियों को सप्लाई, और गंभीर आपराधिक षड्यंत्र जैसे मामलों में कार्रवाई कर रही है।

Srishti
Srishti