Assistant Commissioner Arrested: 75 हजार की रिश्वत लेते असिस्टेंट कमिश्नर गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार का 1 और वार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने सख्त कार्यवाही (Assistant Commissioner Arrested) के लिए जाने जाते हैं। इसका ही एक ताजा उदाहरण देखने को मिला है जहां असिस्टेंट कमिश्नर शशिकांत दुबे को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।

आरोपी असिस्टेंट कमिश्नर को विजिलेंस की टीम ने देहरादून के लक्ष्मी रोड स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर डॉक्टर शशिकांत दुबे को 75,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। डॉक्टर शशिकांत दुबे साल 2015 के पीसीएस अधिकारी हैं।

धामी सरकार का 1 और वार (Assistant Commissioner Arrested)

डॉ शशिकांत दुबे की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम उनके घर पर भी छानबीन कर पूछताछ कर रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम धामी सख्त फैसलों के लिए जाने जाते हैं। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के संकल्प को आगे बढ़ते हुए विजिलेंस ने राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त डॉ शशिकांत दुबे को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही राज्य कर समेत लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग के घूस लेने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया था।

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री धामी ने साफ कहा है कि विभागों में कमीशन मांगने वालों, जनहित के कार्यों में रिश्वत मांगने वालों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सीधी कार्यवाही की जाएगी। कर्मचारी छोटा हो या बड़ा किसी को भी भ्रष्टाचार की छूट नहीं मिलेगी सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से काम करना होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी सुविधा में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए जाने जाते हैं।

क्या है पूरा मामला (Assistant Commissioner Arrested)

मिली जानकारी के अनुसार असिस्टेंट कमिश्नर दुबे राजपुर रोड स्थित होटल व्यावसायिक को लंबी समय से परेशान कर रहे थे, दुबे होटल का चालान करने से लेकर कई और धमकियां दे रहे थे। शिकायत मिलने पर विजिलेंस में जांच करते हुए मामले को सही पाया। जिससे बाद 25 जून मंगलवार को असिस्टेंट कमिश्नर को अपने ऑफिस से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। उनके ऑफिस रिकॉर्ड से लेकर घर की तलाशी भी किए जाने की तैयारी में विजिलेंस टीम है।

यह भी पढ़ें

लापरवाही करने वालों पर लेंगे सीएम धामी कड़ा एक्शन, 23 जून को छुट्टी होने के बावजूद जारी किए गए आदेश

Leave a Comment