Attack On Indian Army In Kathua : कठुआ हमले में उत्तराखंड के पास लाल हुए शहीद, भारत सरकार ने जारी किया बयान

सोमवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए। यह खबर आने के बाद पूरे उत्तराखंड में शोक का माहौल है। जवानों के परिजन सदमे में है। आपको बता दें कि आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के कछुआ के बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास सेवा के वहां पर घात लगाकर हमला किया।

कठुआ हमले में उत्तराखंड के पास लाल हुए शहीद | Attack On Indian Army In Kathua

आतंकवादियों के द्वारा सेना के जवानों के वाहन पर हमले किए जाने में पांच जवान शहीद हुए। पांचों जवान उत्तराखंड गढ़वाल के हैं, जबकि कई जवानों के घायल होने की खबर सामने आई है। पांच जवानों की शहादत के खबर के बाद उत्तराखंड में शो की लहर है।

मुजाहिदीन की आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर आतंकवादियों के द्वारा हमले किए जाने की सुरक्षा एजेंसी को इनपुट मिले थे। ऐसे में जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सेना के द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया था। कठुआ जिले में भी हाई अलर्ट जारी था, इसके साथ ही सभी एजेंसी को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए थे।

आतंकी हमले में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी शहीद हो गए।

ये भी पढ़े:  UKPSC: विधि विज्ञान प्रयोगशाला के 14 पदों पर निकली भर्ती, 26 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

भारत सरकार ने जारी किया बयान | Attack On Indian Army In Kathua

उत्तराखंड के सैनिकों के बलिदान को लेकर सरकार ने भी बयान जारी किया है। सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि सैनिकों की निस्वार्थ सेवा को देश हमेशा याद रखेगा, उनके बलिदान का बदला लेकर रहेंगे। साथ ही सरकार ने कहा हमले के पीछे की ताकतों को भारत पराजित करेगा। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सेना के काफिले पर झुंड में हमला किया था। Attack On Indian Army In Kathua

यह भी पढ़ें |

उत्तराखंड में जारी है अंधविश्वास, जादू टोने के शक में 1 पूर्व सैन्य अधिकारी ने किया कत्ल, इलाके में मजा हड़कंप

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.