4 घंटे की मशक्कत के बाद बचाई गई भालू के बच्चे की जान, भूख से परेशान जानवर पहुंच रहे आवासीय क्षेत्र…..

Baby Bear Rescued by Forest Department: कल चमोली जिले के परसारी गांव में एक भालू के बच्चे का सर कनस्तर में फस गया। 4 घंटे के बाद भालू को कनस्तर से आजाद कर जंगल में छोड़ दिया गया।

भूखे भालू का सर फंसा कनस्तर में

आपको बता दे, कल उत्तराखंड के चमोली जिले से भालू के बच्चे की जान पर बन आई थी। चमोली के परसारी गांव में खाने की तलाश में एक भालू के बच्चे का सर कनस्तर में जा फंसा। जानकारी के अनुसार भालू के बच्चे की उम्र लगभग एक वर्ष बताई गई है। चमोली में आजकल भालू की दहशत बनी हुई है। ऐसे में कल एक वायरल वीडियो से पता चला कि एक मासूम भालू के बच्चे का सर कनस्तर में फस गया।
खाने की तलाश में जंगली जानवर अक्सर लोगों के घरों तक पहुंच जाते हैं, ऐसा ही एक वाक्य बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे का दिखा।

Bear Rescued

वन विभाग ने बचाई भालू की जान

दोपहर के समय भालू का बच्चा खाने की तलाश में परसारी गांव पहुंच गया, जहां उसने कुछ खाने के लिए कनस्तर में अपना मुंह डाला लेकिन वह कनस्तर से अपना सर बाहर नहीं निकाल पाया। वीडियो द्वारा हम देख सकते हैं कि भालू का बच्चा किस तरह से परेशान था और रोता बिलखता दिखाई दिया।


आपको बता दे, इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, इसके बाद शाम को करीब 4 घंटे के बाद वन कर्मियों द्वारा भालू को कनस्तर से मुक्त कर जंगल में छोड़ा गया। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्र अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि उन्हें सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद शाम करीब 5:00 बजे तक कनस्तर को काटकर भालू के बच्चे को मुक्त कराया गया और जंगल में छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़े:  Lok Sabha Election 2024 Result Out : NDA ने बहुमत से हासिल की जीत, INDIA गठबंधन ने कड़ी टक्कर देकर हासिल की 230 सीट, नीतीश कुमार तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.