Badrinath Fresh Snowfall: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बरकरार है। 2 दिन तक लगातार बर्फबारी के बाद बद्रीनाथ धाम में करीब 6 इंच की ताजी बर्फ जम गई है। जल्द बद्रीनाथ धाम की तीर्थ यात्रा मई के महीने में शुरू हो जाएगी।
जल्द मास्टर प्लान पर कार्य होगा शुरू
आपको बता दे, बद्रीनाथ धाम में दो दिन तक लगातार ताजी बर्फबारी होने से लगभग 6 इंच की बर्फ जम गई है। ऐसे में सोमवार के दिन जिला अधिकारी ने आला अधिकारियों के साथ बद्रीनाथ धाम जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। जानकारी के अनुसार, आजकल तीर्थ यात्रा को शुरू करने के लिए तैयारी चल रही है जिसके चलते बर्फबारी होने के कारण प्रशासनिक टीम धाम तक नहीं पहुंच पाई। मई में शुरू होने वाली यात्रा के लिए पेयजल, बिजली, सीवर, सड़क के साथ कई कार्य होने बाकी हैं। प्रशासन द्वारा मार्च में मास्टर प्लान पर कार्य शुरू किया जाएगा।
बारिश और बर्फबारी से मौसम में तब्दीली
आपको बता दे, 15 और 16 फरवरी को बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी से एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ी है। प्रशासन द्वारा यात्रा से संबंधित सभी अधिकारियों को योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। बारिश और बर्फबारी होने से पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक ठंड बढ़ गई थी जिसके बाद सोमवार से चटकती धूप खिली और तापमान सामान्य हो गया। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा जिससे दोपहर में गर्मी महसूस हुई।
मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार के दिन उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।