पिथौरागढ़ में 20 नवंबर तक पार्क नहीं होंगे वाहन, वीवीआईपी कार्यक्रमों के चलते लिया फैसला

Ban On Parking In Pithoragarh Till 20 November: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आगामी वीवीआईपी कार्यक्रमों के चलते एंचोली तिराहे से मल्लिकार्जुन स्कूल और एंचोली से घाट रोड तक सड़क के दोनों किनारे वाहनों की पार्किंग पर 20 नवंबर तक प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस के द्वारा यह कदम यातायात व्यवस्था को बनाए रखने और वीवीआईपी कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार 20 नवंबर तक एंचोली तिराहे से मल्लिकार्जुन स्कूल और एंचोली से घाट रोड तक वाहन पार्क करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने नगर वासियों से अपील की है कि वह पार्किंग की व्यवस्था के लिए वैकल्पिक स्थान का इस्तेमाल करें और इस व्यवस्था का पालन करें, ताकि यातायात सुचारू रूप से बना रहे।

पिथौरागढ़ के डीएम परवेज अली के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार ऊपर दिए गए क्षेत्र में अगले 20 नवंबर तक कोई वाहन पार्क किया गया, तो उसे क्रेन के द्वारा टो कर पुलिस लाइन में ले जाया जाएगा। पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वह यातायात सुचारू बनाए रखने में पुलिस की सहायता करें।

ये भी पढ़े:  UKSSSC Released Waiting List : सेवा चयन आयोग ने जारी की रक्षक लिखित परीक्षा की वेटिंग लिस्ट, 2023 में परीक्षा का किया गया था आयोजन, यहां देखे सूची
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.