Big Gift To State Doctors On Igas: उत्तराखंड के लोक पर्व विकास बग्याल के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने उन चिकित्सकों को एसडीएसीपी की सुविधा देने का फैसला किया है जिन्होंने पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों में अपने निर्धारित सेवा पूरी दी है।
लोक पर्व के मौके पर डॉक्टर को मिली बड़ी सौगात
स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लंबे समय से चिकित्सक एसडीएसीपी देने की मांग कर रहे थे स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा की गई जांच के अनुसार शासन स्तर पर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के चिकित्सा अधिकारियों को एसडीएसीपी का लाभ दिए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि जिन डॉक्टरों ने 13 साल की सेवा और 7 साल की पर्वतीय दुर्गम सेवा पूरी की है उन्हें 1,23,100 से लेकर 2,15,900 तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं 20 साल की सेवा और 9 साल की पर्वतीय दुर्गम सेवा पूरी करने वाले 45 डॉक्टर को 1,31,100 से लेकर 2,16,600 तक का वेतन दिया जाएगा।