BJP Star Promoter’s Schedule : उत्तराखंड में भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारको के कार्यक्रमों की जानकारी, 12 अप्रैल को देवभूमि में जनसभाएं करेंगे रक्षा मंत्री

उत्तराखंड (BJP Star Promoter’s Schedule) में लोकसभा चुनाव के चलते प्रचार प्रसार माने लगा है जिसको देखते हुए भाजपा के द्वारा अगले हफ्ते अपनी स्टार प्रचारक को की जनसभाएं रेलिया होने जा रही हैं जिस क्रम में 12 अप्रैल को गोपेश्वर, अल्मोड़ा में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दिन उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी कैंट धर्मपुर गदरपुर और सितारगंज में प्रचार प्रसार करेंगे।

जाने कौन से तारीक को कौन करेगा जनसभाएं | BJP Star Promoter’s Schedule

2 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर
4–5 अप्रैल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पिथौरागढ़, हरिद्वार, विकासनगर
7–8 अप्रैल भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन हरिद्वार, नैनीताल
7 अप्रैल मनजिंदर सिंह सिरसा बागेश्वर और नैनीताल
8 अप्रैल जनरल वी के सिंह टिहरी, पौड़ी, नैनीताल
12 अप्रैल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गोपेश्वर, अल्मोड़ा
14 अप्रैल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उत्तरकाशी, ऋषिकेश, बागेश्वर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को उत्तराखंड के गोपेश्वर और अल्मोड़ा में चुनावी जनता को संबोधित करेंगे आपको बता दें कि इसी दिन सांसद मनोज तिवारी भी केंट धरमपुर गदरपुर और सितारगंज में प्रचार प्रसार करेंगे साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी भी 12 अप्रैल को प्रचार के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे।

14 अप्रैल को देवभूमि में जनसभाएं करेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी | BJP Star Promoter’s Schedule

इसके बाद 14 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राज्य के उत्तरकाशी ऋषिकेश और बागेश्वर जनपद में चुनावी जनसभाएं करेंगी। बीजेपी के द्वारा प्रचार प्रसार के लिए 4 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पिथौरागढ़ और विकास नगर में जनसभाएं करने पहुंचेंगे इसके बाद 7 और 8 अप्रैल को भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन हरिद्वार और नैनीताल के संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे आपको बता दें कि हरिद्वार में अल्पसंख्यक वोटो को साथ में के लिए पार्टी के द्वारा शाहनवाज हुसैन के भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर और मंगलोर विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं के कार्यक्रम बनाए गए हैं। BJP Star Promoter’s Schedule

ये भी पढ़े:  CAA Alert In Uttarakhand : CAA को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, 4 शहरों में बढ़ाई गई पुलिस की निगरानी

इसके बाद 7 अप्रैल को मनजिंदर सिंह सिरसा बागेश्वर और नैनीताल में प्रचार प्रसार करेंगे तो वही 8 अप्रैल को जनरल वी के सिंह टिहरी, पौड़ी, नैनीताल के लोस सीट पर प्रचार करेंगे। आपको बता दें की जेनरल वी के सिंह की मसूरी, कैंट, ढालवाला, अल्मोड़ा में जनसभाएं होंगी इसके साथ ही कुछ और केंद्र नेताओं के दौर भी भाजपा के द्वारा जल्द तय किया जा सकते हैं। BJP Star Promoter’s Schedule

यह भी पढ़े |

12 बजे रुद्रपुर की जनता से पीएम मोदी करेंगे संवाद, महारैली की पूरी हुई तैयारियां, जेपी नड्डा 4 को पहुंचेंगे देवभूमि

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.