Blackthorn Wood Smuggler Arrested By Uttarkashi Police: उत्तरकाशी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उत्तरकाशी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कांजल–कांठ की लकड़ी की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 557 नाग लकड़ी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर बुधवार को सुबह 6:30 बजे डुंडा बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक यूटिलिटी वाहन जिनकी संख्या UK 10C 1427 बताई जा रही है, को चेक किया गया। वाहन सवार गोपाल और चालक विजय द्वारा Blackthorn Wood की प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी की जा रही थी रेकी के दौरान पुलिस को वहां से कांजल–कांठ की लकड़ी के 557 नाग बरामद हुए।
पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि गोपाल गंगोरी, अगोड़ा क्षेत्र के जंगलों से प्रतिबंधित लकड़ियों को इकट्ठा करके देहरादून–सहारनपुर ले जाने के फिराक में था। जिसे पुलिस के द्वारा बैरियर पर ही रोक दिया गया और आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस के द्वारा आरोपी को लकड़ी के साथ वन विभाग को सौंप दिया गया है।
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित लकड़ियों की तस्करी में पकड़े गए। आरोपियों की पहचान गोपाल बोहरा उम्र 39 साल पुत्र चंद्र सिंह बोरा निवासी त्यूणी देहरादून और विजय उम्र 35 साल पुत्र प्रेमलाल निवासी उत्तरकाशी के रूप में हुई है।
