Break Bone Fever : जानें क्या है ब्रेक बोने फीवर के लक्षण और बचाव, मानसून आते ही फैलने की आशंका

मानसून के आते ही राज्य में बीमारियों बीमारियां (Break Bone Fever ) भी आने लगते हैं जिसको लेकर हर साल एडवाइजरी जारी की जाती है। इस साल भी मानसून के आते ही पूरे राज्य में डेंगू बुखार यानी ब्रोक बोन फीवर के पैर पसारने की आशंका जताई जा रही है। जिसको लेकर सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन डीसी के विशेषज्ञ के द्वारा रिपोर्ट जारी कर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है।

सीडीसी के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस ने अमेरिका के प्लूटो रिको में लगभग 1500 लोगों को संक्रमित किया है जिसके कारण वहां के अधिकारियों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल  तक घोषित कर दिया है।

ब्रेक बोन फीवर क्या है? Break Bone Fever

ब्रेक बोन फीवर, जिसे डेंगू बुखार भी कहा जाता है, एक मच्छर के काटने से होने वाली एक वायरल बीमारी है। यह डेंगू वायरस (Dengue Virus) के कारण होती है जो आदमी को मच्छर के काटने के बाद संक्रमित करता है। यह फीवर गंभीर हो सकता है और अगर समय रहते उपचार नहीं किया गया तो कई जानलेवा हो सकता है।

डेंगू बुखार के कारण | Break Bone Fever

डेंगू बुखार मच्छरों के काटने वाले एडीस मच्छर के कारण होता है जो डेंगू वायरस से संक्रमित होते हैं। जब यह मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है, तो वायरस उस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है और फिर बीमारी का कारण बनता है।

लक्षण | Break Bone Fever

डेंगू बुखार के मुख्य लक्षणों में बुखार, ज्यादा थकावट, बार-बार बुखार और ज्यादा दिन तक चलने वाला बुखार, सिरदर्द, निचली पीठ में दर्द, जोरदार पीड़ा, मस्तिष्क में दर्द, मांसपेशियों में दर्द और चिकित्सा में जान देने वाली हैं।

ये भी पढ़े:  Good News For Govt. Employees : होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, धामी सरकार ने महंगाई भत्ते में की 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

बचाव | Break Bone Fever

  1. मच्छरों से बचाव: डेंगू मच्छरों से बचने के लिए रात्रि में बाहर न रहें और जन्मे मच्छर बिना धक्कन वाले पानी की चेकिंग करें।

यह भी पढ़े |

उत्तराखंड पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट, 2 मामले आने से विभाग अलर्ट |Uttarakhand Health Department On Alert Mode After 2 Corona Patient Found In Dehradun

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.