BSNL New Plan Launch: BSNL द्वारा लांच किया गया ₹2,399 का प्लान, निजी कंपनियों के मुकाबले BSNL लाया अबतक के सबसे सस्ते प्लान

BSNL द्वारा लॉन्च किया गया एक सस्ता प्लान। सभी निजी कंपनियों (BSNL New Plan Launch) के मुकाबले अब तक का सबसे सस्ता प्लान लाया गया।

BSNL लाया सस्ते रिचार्ज प्लान (BSNL New Plan Launch)

आपको बता दे आजकल सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान 25 फ़ीसदी महंगे कर दिया है। जिसके चलते लोगों को महंगे रिचार्ज प्लान के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निजी कंपनियों के बाद अब लोग BSNL की तरफ अपना रुख कर रहे हैं।
BSNL लोगों के लिए लगातार नए-नए प्लान सामने ला रहा है।

जानकारी के अनुसार आजकल BSNL द्वारा 4G लांच की तैयारी भी चल रही है। BSNL लोगों के लिए दूसरी निजी कंपनियों के मुकाबले एक नया सस्ता प्लान लाया है जो कि असल में भी सस्ता है। ऐसा प्लान अब तक किसी भी निजी कंपनी के पास नहीं है।

जानिए क्या खास है BSNL के नए प्लान में (BSNL New Plan Launch)

आपको बता दें BSNL ने ₹2,399 का एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 365 दोनों की वैधता है। इसके हिसाब से लोगों को हर महीने सिर्फ ₹200 का ही रिचार्ज करना होगा। इसी के साथ इस प्लान में रोजाना 100 मैसेज और 2GB हाई स्पीड डाटा भी दिया जाएगा।

मैसेज के साथ-साथ BSNL के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाएगी जो सभी नेटवर्क के लिए होगी। BSNL के सस्ते प्लान में Zing Music ऐप का सब्सक्रिप्शन, BSNL ट्यून्स, Hardy गेम के साथ और भी कई सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। जानकारी के अनुसार BSNL कंपनी की तरफ से लगातार एमएनपी के लिए भी अपील की जा रही है। BSNL New Plan Launch

ये भी पढ़े:  Telegram Investigation In India: भारत में शुरू हुई टेलीग्राम की जांच, क्या टेलीग्राम भारत में हो जायेगा बैन?, 2013 में लॉन्च हुआ था टेलीग्राम

यह भी पढ़ें

आज होगी भाजपा राज्य कार्यसमिति की बैठक, बद्रीनाथ– मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की हार पर होगी चर्चा, 3 राजनीतिक प्रस्तावों को भी रखा जाएगा सामने

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.