Budget Session 4th Day : तीसरे दिन देर रात तक चला सदन, 5 विधेयक हुए पास, सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू |

बुधवार (Budget Session 4th Day) को विधानसभा सत्र के तीसरे दिन देर रात तक सत्र की कार्यवाही चली जिसके दौरान बिना किसी चर्चा के पांच विधायकों को पास किया गया है। सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के विरोध और सत्ता पक्ष के समर्थन के बीच राज्यपाल के द्वारा किए गए अभी भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित हुआ। सदन पर चर्चा के दौरान सत्ता और विपक्ष ने सदन के पटल पर कुछ सुझाव भी रखें।

बजट पर की जाएगी चर्चा | Budget Session 4th Day

आज विधानसभा का चौथा दिन है, आज सदन में धामी सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट पर चर्चा की जाएगी। आपको बता दे की सरकार के द्वारा 89 करोड़ 230 हजार का बजट पेश किया गया है। उत्तराखंड के इतिहास का इससे अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है। नियम 310 के तहत विपक्ष ने सदन में बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा की मांग उठाई है लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष की मांग को मंजूर नहीं किया है।

भिक्षावृत्ति के मुद्दे पर हुई चर्चा | Budget Session 4th Day

सदन में सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने सहकारिता विभाग द्वारा संचालित बैंकों में सहकारी समितियां द्वारा दूसरे संगठनों में नियुक्तियों में आने नेताओं का मुद्दा उठाया जिस पर सहकारी मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि 2022 से अब तक 24 शिकायत मिली है। तो वहीं कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में भिक्षावृत्ति पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अब तक भिक्षावृत्ति को खत्म करने के लिए कितना धन सरकार के द्वारा खर्च किया गया है।

ये भी पढ़े:  Cabinet Minister Satpal Maharaj :जाने कौन से विकासखंड की जनता कैबिनेट मंत्री के मनाने के बाद करने पहुंची मतदान

इस पर उन्होंने सरकार से जवाब मांगा जिसका जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अभी तक 7670 बच्चों को भिक्षावृत्ति से बाहर निकल गया है संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि 3603 भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को स्कूल में भर्ती कराया गया है लेकिन संसद के कार्य मंत्री के द्वारा दिए गए जवाब से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य संतुष्ट नहीं हुए। Budget Session 4th Day

यह भी पढ़े |

उत्तराखंड मेट्रो का जल्द होगा आरंभ, ड्रोन से टोपोग्राफिकल सर्वे शुरू |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.