Bus Accident on Gangotri Route: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में मध्य प्रदेश से आए तीर्थयात्रियों की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई।
गंगोत्री हाईवे पर हादसा
आपको बता दें, शुक्रवार सुबह मध्य प्रदेश से गंगोत्री धाम जाने वाली एक बस गंगोत्री हाईवे पर धरासू और नालूपानी के बीच अचानक नियंत्रण खोने के कारण बस पलट गई। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू कर घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार, बस में कुल 45 यात्री सवार थे। जिसमें से 8 यात्रियों के घायल होने की खबर है। इसके साथ ही, पुलिस अभी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
सीएम धामी ने जताया दुःख
इस दुखद हादसे की खबर सुनकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी X पर ट्वीट कर दुःख जताया है। उन्होंने कहा– “गंगोत्री हाईवे पर धरासू नालूपानी के निकट हुए बस हादसे का समाचार अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है तथा आवश्यकता पड़ने पर हायर सेंटर रेफर करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से सभी घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”