By Election 2024 Update : उपचुनाव की मतगणना जारी, दोनों सीटों पर कांग्रेस की बढ़त जारी, बीजेपी को बड़ा झटका

10 जुलाई को उत्तराखंड में दो विधानसभा (By Election 2024 Update) सीटों पर उपचुनाव आयोजित किए गए ,जिनकी मतगणना 13 जुलाई, शनिवार को सुबह 8:00 बजे शुरू की गई। शुरुआती रुझानों के अनुसार उत्तराखंड में दोनों सीटों पर कांग्रेस भारी मतों के साथ आगे चल रही थी।

मंगलौर मतगणना | By Election 2024 Update

बीते लोकसभा चुनाव में पांचो सीटों पर विजय रही भाजपा को उपचुनाव में बड़ा झटका लगा है। मंगलौर उपचुनाव में चौथे चरण की मतगणना समाप्त हो चुकी है।

चौथे राउंड में कांग्रेस ने बढ़त बनाई है। आपको बता दें कि बसपा के उबेदुर्रहमान को 1351 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को 4156 वोट मिले हैं। मंगलौर में भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 3837 वोट ही मिले हैं।

मंगलौर विधानसभा सीट में पांचवें चरण की मतगणना पूरी होने पर कांग्रेस प्रत्याशी 7385 मतों से आगे चल रहे थे I

इसके बाद छठे चरण की मतगणना पूरे होने तक कांग्रेस प्रत्याशी 8736 वोटो से आगे रहे I मंगलौर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव प्रत्याशी 8585 वोटो से आगे चल रहे हैं, आपको बता दें कि कांग्रेस की बढ़त कम हुई है। अभी तीन राउंड की मत करना बाकी है। By Election 2024 Update

बद्रीनाथ मतगणना | By Election 2024 Update

उत्तराखंड की दूसरी विधानसभा सीट बद्रीनाथ में उपचुनाव की पांचवे चरण की मतगणना पूरी हो गई है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत भूटोला 1677 वोटो से आगे चल रहे हैं। बता दें इस बार बदरीनाथ सीट में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है।

बद्रीनाथ विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण की मतगणना पूरे होते होते कांग्रेस प्रत्याशी लखपत भुटोला 1935 वोटो से आगे चल रहे थे।

ये भी पढ़े:  राष्ट्रीय खेलों को लेकर हर जिले में निकाली जाएगी मशाल रैली, 26 अक्टूबर से शुरू होगा प्रशिक्षण कैंप……

सातवें चरण की मतगणना पूरी होने पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 2507 वोटो से आगे रहेI

आठवें चरण की मतगणना का परिणाम आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी लगभग 16396 वोटो से आगे चल रहे हैं। आपको बता दें कि अभी सात राउंड की मतगणना होनी बाकी है। By Election 2024 Update

यह भी पढ़े |

लोक सभा चुनाव के बाद अब विधानसभा उप चुनाव की तैयारियां तेज़, नामांकन के बाद बयानबाजी का दौर हुआ शुरू

सम्पादन | त्वरित संपादित करें | ट्रैश | 

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.