Cabinet Meeting Regarding UCC Law On 23 Oct.: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 23 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक आयोजित करने जा रहे हैं। इस बैठक को अब तक की बैठकों में सबसे अहम माना जा रहा है क्योंकि इस बैठक में यूसीसी नियमावली को सदन में रखा जाएगा। इसके बाद इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सकती है, मंजूरी मिलने के बाद यूसीसी कानून को प्रदेश भर में लागू किया जा सकता है।
यूसीसी और महिला नीति होंगे सदन में पेश
आपको बता दें कि यूसीसी नियमावली को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद न्याय विभाग भेजा जाएगा। इसके बाद उत्तराखंड में यूसीसी लागू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि सीएम धामी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर को राज्य में यूसीसी लागू करने का ऐलान किया है। जिसको पूरा करने के लिए धामी सरकार कार्यरत है।
यूसीसी के साथ ही बैठक में महिला नीति का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य महिला नीति 2024 के ड्राफ्ट को भी तैयार कर लिया गया है। ड्राफ्ट के तहत चाइल्ड एब्यूज, पोर्नोग्राफी, डीप फेक वीडियो और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी गंभीर समस्याओं के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, ड्रग एडिक्शन और देह व्यापार में जबरदस्ती डाली गई महिलाओं के पुनर्वास जैसे विषयों पर चर्चा की जा सकती है।