सांसद अजय भट्ट की सास का निधन, आज चित्रशिला घाट में होगा अंतिम संस्कार…

Cabinet Minister Ajay Bhatt Mother in Law Passes Away: केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट की सास, एडवोकेट डिप्टी जनरल पुष्पा भट्ट की माताजी सरस्वती उपाध्याय का आज निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, सरस्वती उपाध्याय का देहांत आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में हुआ। वे 80 वर्ष की थीं।

शाम 4 बजे शुरू होगी अंतिम यात्रा

आपको बतादें, सरस्वती उपाध्याय लंबे समय से सांसद अजय भट्ट के साथ उनके परिवार में रह रही थीं। उनका निधन परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है। वे अपने पीछे तीन बेटे और एक बेटी (पुष्पा भट्ट) समेत एक बड़ा परिवार छोड़ गई हैं। सरस्वती उपाध्याय का निधन परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।

सरस्वती उपाध्याय का पार्थिव शरीर दिल्ली से हल्द्वानी लाया जा रहा है। सांसद अजय भट्ट और उनकी पत्नी पुष्पा भट्ट आज दिल्ली से हल्द्वानी के लिए रवाना हो चुके हैं। वे करीब 3:30 बजे दिल्ली से हल्द्वानी स्थित अपने निवास स्थान नवाबी रोड पहुंचेंगे। इसके बाद, शाम 4 बजे उनके निवास से अंतिम यात्रा शुरू होगी, जो चित्रशिला घाट रानीबाग के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये भी पढ़े:  अतिक्रमण पर फिर चलेगा प्रशासन का जेसीबी, 52 भावनाओं को किया गया चिन्हित, डीएम के निर्देशों के बाद जारी कार्यवाही
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.