शादी समारोह में आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त, 8 साल के बच्चे की मौत, 6 घायल…

Car Accident in Kotdwar: पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर ऊपर की सड़क से फिसलती हुई नीचे की सड़क पर जा गिरी। जिसमें एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

शादी समारोह में होने जा रहे थे शामिल

पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार दिल्ली से जयपुर के रास्ते ग्राम नऊ स्थित रसिया महादेव मंदिर क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। गांव पहुंचने से पहले ही कार अनियंत्रित होकर ऊपर की सड़क से फिसलती हुई नीचे की सड़क पर जा गिरी।

दुर्घटना की आवाज सुनते ही नजदीकी बाजार के स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए रवाना किया। लेकिन हादसे में अभि (8 वर्ष) पुत्र आशीष गुसाईं की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों की हुई पहचान

पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान आशीष गुसाईं (36 वर्ष), मीनाक्षी देवी (34 वर्ष), अंशिका (20 वर्ष), पुत्री दान सिंह, रूची देवी (32 वर्ष), रूही (12 वर्ष), पुत्री संदीप पटवाल के रूप में हुई है। साथ ही एक अज्ञात घायल, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
सभी घायलों को परिजनों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कार के अनियंत्रित होने के कारणों की तहकीकात की जा रही है

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.