Car Plunges in Mussoorie, 5 Injured : मसूरी रोड से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 15 से 20 मीटर नीचे जा गिरा। हादसा में मौके पर सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
आपको बता दें, वाहन दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी मसूरी कोलू खेत के पास पानी वाला बैंड क्षेत्र में वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना मसूरी पुलिस बल और आपदा उपकरणों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचा। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर वाहन में सवार सभी पांच घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए देहरादून भेजा।
पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान फरीद अकरम पुत्र रईस अहमद, निवासी तुगलकाबाद, दिल्ली, रतन गॉड पुत्र जनार्दन प्रसाद गॉड, निवासी टिहरी गढ़वाल, ओमप्रकाश पुत्र जनार्दन प्रसाद गॉड, निवासी टिहरी गढ़वाल, मुकेश गॉड पुत्र जनार्दन प्रसाद गॉड, निवासी टिहरी गढ़वाल, देशराज पुत्र रामचंद्र, निवासी तुगलकाबाद, दिल्ली के रूप में हुई है।
