चलती कार बनी आग का गोला, बाल बाल बचे 5 युवक…

Car Turns Into a Fireball In Rispanapull : उत्तराखंड की राजधानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। देहरादून स्थित रिस्पना पुल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब चलती कार में अचानक से आग लग गई। हादसे के समय पांच युवक सवार थे सभी छिद्दरवाला की तरफ से आ रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार सभी युवक हल्द्वानी के क्रिकेटर बताई जा रहे हैं, जो हल्द्वानी से देहरादून टूर्नामेंट खेलने के लिए आए थे सभी युवक छिद्दरवाला वाला स्थित आयुष अकादमी से मैच खेल कर आ रहे थे।

आपको बता दें कि चलती कार के बोनट में अचानक से धुआं निकलने लगा देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई यह देखते ही पांच युवक गाड़ी से तुरंत निकल गए सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही के सभी युवक सुरक्षित है और किसी भी जान माल की नुकसान की खबर नहीं आई है।

Srishti
Srishti