Central Minister Visits Kedarnath Dham: उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान शुक्रवार को केंद्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग तथा उद्यमिता विकास मंत्री जीतन राम मांझी परिवार के साथ केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे।
आपको बता दें, केंद्रीय मंत्री ने बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया और दर्शन के बाद कहा कि धाम की दिव्यता से वे भावविभूत हो गए हैं।
पारंपरिक स्वागत
केंद्रीय मंत्री के केदारनाथ आगमन पर बीकेटीसी और श्री केदार सभा की ओर से उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। इसके बाद बीकेटीसी के मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने मंत्री मांझी को भगवान केदारनाथ का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किए।
व्यवस्थाओं की सराहना
जिसके बाद, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मांझी ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किए गए प्रबंध सराहनीय हैं।