Chamoli Heavy Rainfall Destruction: उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली। 3 घंटे की आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई।
थराली की तहसील के ग्वालदम, डुंग्री, कुलसारी और तलवाड़ी जैसे गांवों में अचानक तेज बारिश और तूफान ने अचानक भारी नुकसान पहुंचाया। बारिश से थराली बाजार में बहने वाले गदेरे तेज बहाव में आ गए जिससे कई घरों और दुकानों में पानी भर गया और 10 से ज्यादा वाहन मलबे में दब गए। बारिश इतनी तेज थी कि छह से अधिक दुकानों में मलबा और पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों का काफी सामान खराब हो गया।
रास्ता पूरी तरह बंद
तीन घंटे की मूसलाधार बारिश से दिन ही अंधेरा छा गया जिसके बाद बारिश कम होने के बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को बाहर निकाला।
देवाल मोटर मार्ग पर कोठी और ऊणी के पास भारी मलबा आ गया, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
किसानों की बढ़ी परेशानी
थराली, गैरसैंण और आसपास के पहाड़ी इलाकों में ओले गिरे। किसानों ने बताया कि ओलों की वजह से माल्टा, आड़ू, सरसों और सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गईं।
इसके अलावा, कोठी, नंदकेशरी और ऊणी जैसे गांवों में कद्दू, लौकी, मिर्च जैसी सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गईं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर सहायता की मांग की है।

