Champion Team India Meets PM Modi: आज 11:00 बजे विजय टीम ने की पीएम मोदी से मुलाकात, मुंबई में शाम को देखा जाएगा भव्य रोड शो

आज t20 विश्व कप 2024 के विजेता भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Champion Team India Meets PM Modi) से भेंट करेगी। स्पेशल फ्लाइट के जरिए भारतीय खिलाड़ियों को दिल्ली वापस पहुंचाया गया।

भारतीय टीम के लिए भेजी गई थी स्पेशल फ्लाइट (Champion Team India Meets PM Modi)

बारबाडोस में मौसम खराब होने की वजह से बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की वापसी के लिए एक स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था। इस फ्लाइट में भारतीय खिलाड़ियों के साथ उनके सहयोगी स्टाफ और मीडिया कर्मी भी मौजूद थे।
आज सुबह सभी खिलाड़ी वापस अपने देश पहुंच गए और इन्हें दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में ठहराया गया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईटीसी मौर्य होटल की तरफ से तैयार किए गए स्पेशल केक को काटा और इसके बाद पूरी टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए रवाना हो गई।

सुबह 11:00 बजे की प्रधानमंत्री से भेंट (Champion Team India Meets PM Modi)

आपको बता दें कि t20 विश्व कप की चैंपियन बनी भारतीय टीम आज सुबह दिल्ली करीब 6:00 बजे पहुंच गई थी। इसके बाद लगभग 11:00 बजे वे सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वागत समारोह में उनके आवास पर मिलने के लिए रवाना हो गए हैं। इस समारोह के तुरंत बाद पूरी टीम को विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना कर दिया जाएगा।


मुंबई में पूरी भारतीय टीम के सम्मान में नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक एक रोड शो का आयोजन किया गया है, जहां उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। आज वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम, उनके कोच और सहयोगी स्टाफ को भी सम्मानित किया जाएगा। जिसके साथ-साथ बीसीसीआई द्वारा घोषित 125 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार से पूरी टीम को सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़े:  Rescue Day 3: केदारनाथ पैदल मार्ग पर जारी रेस्क्यू मिशन, अब तक 6,980 लोगों को किया गया रेस्क्यू, एक शव……..

शाम 5:00 बजे देखा जाएगा विजय जुलूस (Champion Team India Meets PM Modi)

आपको बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह के बाद विजय टीम एक खुली बस रोड शो में भाग लेगी। यह विजय जुलूस शाम 5:00 बजे से 7:00 के बीच नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाला जाएगा। बस रोड शो देखने के लिए बहुत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसकों के आने की पूरी उम्मीद है।
पुलिस अधिकारियों द्वारा किसी भी अनहोनी घटना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है। भारतीय टीम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। Champion Team India Meets PM Modi

यह भी पढ़ें

द्वाराहाट बदरीनाथ हाईवे पर 2 घंटे यातायात ठप, 4 दिन से पानी न आने पर हुआ बवाल

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.