चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण (Chardham Registration Update) का आंकड़ा अब 12.48 लाख पहुंच गया है। इस वर्ष यात्रा के दौरान बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी श्रद्धालुओं से भी 300 रूपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। इसके चलते बद्रीनाथ– केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
अब तक 12.48 लाख यात्री कर चुके हैं पंजीकरण (Chardham Registration Update)
इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण का रिकॉर्ड टूट रहा है। चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। पर्यटन विभाग ने इस बार चार धाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से ही पंजीकरण शुरू कर दिया था। आपको बता दें की रविवार को एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया।
पर्यटन विभाग की जानकारी के अनुसार अब तक 12.48 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। केदारनाथ के लिए 4,22,12 9, बद्रीनाथ धाम के लिए 3,56,716, गंगोत्री धाम के लिए 2,31,983, यमुनोत्री धाम के लिए 2,19,619 और हेमकुंड साहिब के लिए 17,684 यात्रियों ने अब तक पंजीकरण कराया है। आंकड़ों के हिसाब से सरकार ने अनुमान लगाया है कि इस बार चार धाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालु नया रिकॉर्ड बनाएंगे। Chardham Registration Update
यह भी पढ़ें
15 अप्रैल से खुली पंजीकरण की वेबसाइट, 2 घंटे में 4,000 से ज्यादा किए गए रजिस्ट्रेशन