Chardham Update: मुख्यमंत्री धामी द्वारा 3 अधिकारी तैनात किए गए, बद्रीनाथ धाम में पहले दिन ही 20 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की सूचना

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chardham Update) को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से चारधाम यात्रा को लेकर मिली अपडेट के बाद उन्होंने अधिकारियों की तैनाती के फैसले लिए।

उत्तराखंड राज्य में सुगम, सुरक्षित, सुलभ और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन ने चारधाम क्षेत्र में आने वाले तीनों जनपदों में सचिव स्तर के तीन अधिकारियों की तनाती कर दी है। मुख्यमंत्री धामी चारधाम यात्रा संचालक में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसको लेकर कुछ दिनों पहले हुई बैठक में स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं।

जानिए किन्हे मुख्यमंत्री धामी द्वारा किया गया तैनात (Chardham Update)

सीएम धामी द्वारा तीन अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के क्रम में शासन ने सचिव डॉक्टर आर राकेश कुमार को रुद्रप्रयाग, एसएन पांडे को चमोली और डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह को उत्तरकाशी में यात्रा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी है। इन तीनों अफसरों को संबंधित जिलों के जिलाधिकारी से फीडबैक लेकर शासन स्तर पर सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा पूरी करने की दिशा में काम करना होगा।

यात्रियों की अच्छी व्यवस्था होगी प्राथमिकता (Chardham Update)

पिछले कुछ दिनों पहले हुई बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा संचालक में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रदेश में सुगम, सुरक्षित, सुलभ और सुव्यवस्थित चार धाम यात्रा सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार की पूरी कोशिश रहेगी की चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। Chardham Update

यह भी पढ़ें

यात्रियों के पहले समूह में 17 महिलाएं और 49 श्रद्धालु शामिल, आज सुबह काठगोदाम से पिथौरागढ़ के लिए रवाना