चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का रिकार्ड आंकड़ा, अब तक 45 लाख से ज्यादा पहुंचे धाम…

Chardham Yatra Crosses 45 Lakh Pilgrims : उत्तराखंड में मौसम में सुधार के बाद चारधाम यात्रा ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। अब तक 45.25 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम सहित हेमकुंड साहिब में दर्शन कर चुके हैं।

आपको बता दें, अकेले शुक्रवार को ही 13 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए।
बता दें, 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ था। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुले। हालांकि, खराब मौसम और आपदाओं के कारण कई बार यात्रा बाधित भी रही, खासकर धराली क्षेत्र की आपदा से गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग लंबे समय तक बंद रहे। चुनौतियों के बावजूद अब यात्रा पटरी पर लौट आई है।

अब तक श्रद्धालुओं की संख्या

बदरीनाथ धाम – 15,73,796

केदारनाथ धाम – 13,93,317

गंगोत्री धाम – 6,95,113

यमुनोत्री धाम – 5,99,507

हेमकुंड साहिब – 2,63,873

ऑफलाइन पंजीकरण में तेजी

वहीं, चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। ऑनलाइन सुविधा के साथ-साथ ऑफलाइन केंद्र भी सक्रिय हैं। आपदा के दौरान इन केंद्रों पर सन्नाटा पसरा था, लेकिन अब दोबारा रौनक लौट आई है। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को हरिद्वार, ऋषिकेश और हरबर्टपुर केंद्रों पर कुल 1480 श्रद्धालुओं ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया।

पिछले साल चारधाम यात्रा में 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। इस बार यात्रा फिर से उसी रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है।

Srishti
Srishti