चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर, प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश…

Chardham Yatra New Rules Update: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है जिसके लिए प्रशासन जोरों शोरों से यात्रा की तैयारी में लगे हुए हैं। चारधाम यात्रा को ठीक से चलाने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों, टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) और तीर्थपुरोहित संघ के लोगों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने यात्रा की सुधार के लिए कई नियम बनाए गए हैं।

उन्होंने सख्त आदेश दिए कि बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के बदले यदि किसी ने यात्रियों से पैसे लिए, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। साथ ही, 20 अप्रैल तक बदरीनाथ धाम की सभी व्यवस्थाएं पूरी करने को कहा।

यात्रियों की सुविधा के लिए सुझाव

बैठक में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया कि बदरीनाथ में प्रतिदिन लगभग 35,000 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है, इसलिए किसी भी यात्रा पड़ाव पर श्रद्धालुओं को रोका न जाए। पंडा पंचायत संघ के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने बदरीनाथ में ट्रैफिक को सही तरीके से संचालित करने, तीर्थ पुरोहितों के लिए यात्रा शुरू होने से पहले आवास की सुविधा उपलब्ध कराने और अलकनंदा नदी में जमी गाद (मिट्टी और कचरा) को जल्द से जल्द हटाने की मांग रखी है।

अन्य जरूरी सुधार

बैठक में ब्रह्मकपाल तीर्थसंघ के अमित सती ने ब्रह्मकपाल क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग रखी, जबकि होटल एसोसिएशन के अतुल शाह ने इलाके में बिजली के ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की जरूरत बताई। होटल व्यवसायी टीका प्रसाद मैखुरी ने छोटे यात्रा पड़ावों पर सफाई और शौचालयों की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया, वहीं अयोध्या हटवाल ने बदरीनाथ हाईवे के किनारे नाली निर्माण की आवश्यकता पर मांग की।

इसके साथ ही, जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने आदेश दिया कि बिना सत्यापन के किसी भी मजदूर को बदरीनाथ न भेजा जाए। उन्होंने पुलिस को इसे सख्ती से लागू करने को कहा, क्योंकि पिछले साल कुछ मजदूर बिना जांच के धाम पहुंच गए थे।

विदेशी यात्रियों पर सख्ती

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कि होटलों में रुकने वाले विदेशी नागरिकों के लिए फार्म सी भरना जरूरी होगा। अगर कोई होटल मालिक यह नहीं करता, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.