अब ऑफलाइन भी कर सकेंगे चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन, हर धाम के पहले पड़ाव पर खुलेंगे काउंटर…

Chardham Yatra Offline Registration: चारधाम यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने होटल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में तय किया गया कि यात्रा के पहले पड़ावों पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाएंगे।

ऑफलाइन पंजीकरण के लिए नए काउंटर

आपको बता दें, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के काउंटर यमुनोत्री धाम के लिए बड़कोट दोबाटा, गंगोत्री के लिए हिना, केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी और फाटा तथा बद्रीनाथ के लिए गौचर में खोले जाएंगे।

गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि इस बार यात्रा के लिए 75 प्रतिशत यात्रियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा, जबकि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में कोई संख्या तय नहीं की गई है। यानी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन जितने लोग चाहें, करा सकते हैं।

यात्रा मार्ग पर चेकिंग व्यवस्था में बदलाव

बैठक में यह भी फैसला हुआ कि इस बार यात्रा मार्ग पर चेकिंग को कम किया जाएगा। यमुनोत्री के कटापत्थर में आरटीओ चेक पोस्ट नहीं होगा और बैरियर या गेट सिस्टम भी हटाए जाएंगे। साथ ही, यात्रियों को अब सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरने या ओटीपी दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

होटल और भवनों से जुड़ी छूट

होटल व्यवसायियों को राहत देते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि अब 15 मीटर से कम ऊंचाई वाली बिल्डिंगों और होटलों को फायर एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

इस बैठक में चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता, यमुना घाटी के सोबन सिंह राणा, उत्तरकाशी के शैलेंद्र मटूड़ा, गंगोत्री के अनिल नौटियाल और केदारनाथ घाटी के प्रेम गोस्वामी मौजूद रहे।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.