चारधाम यात्रा 2025: सफर होगा आसान, नई परिवहन सुविधाएं तैयार…

Chardham Yatra Prepration Update: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत 30 अप्रैल से होने जा रही है। चारधाम यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए परिवहन विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोर कॉलेज से नारसन बॉर्डर तक अस्थायी बस स्टॉप बनाए जा रहे हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टॉप

हर साल चारधाम यात्रा के लिए देशभर से हजारों लोग उत्तराखंड आते हैं। ज्यादातर यात्री बाईपास से यात्रा करते हैं, लेकिन वहां बस स्टॉप नहीं होने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए इस बार सात जगहों पर अस्थायी बस स्टॉप बनाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को आसानी से बस मिल सके।

बस स्टॉप कहां बनाए जाएंगे?

रुड़की बस डिपो के अधिकारी केके मल्होत्रा ने बताया कि कोर कॉलेज, टोडा कल्याणपुर, नगला इमरती बाईपास, अब्दुल कलाम चौक, मंगलौर गुड़मंडी, नारसन के पास अस्थाई बस स्टॉप बनाने की तैयारी है। इसके अलावा, जरूरत के हिसाब से और भी जगहें तय की जा सकती हैं।

प्रशासन भी कर रहा तैयारी

चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस, प्रशासन और परिवहन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। सरकार की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो ।

ये भी पढ़े:  Baba Kedar Doli : गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव के लिए रवाना हुई बाबा केदार की डोली, आशीर्वाद के लिए उमड़ा जन सैलाब, 9 मई को पहुंचेंगे केदारनाथ
Srishti
Srishti