PCB से मिलेगा चारधाम यात्रा मार्ग से कूड़ा हटाने का बजट, आदेश जारी…

Chardham Yatra Route Garbage Removal: चारधाम यात्रा मार्ग पर फैले कूड़े की समस्या से निपटने के लिए अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) आर्थिक सहयोग देगा। इस संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाल ही में हुई उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि जिन विभागों के पास कूड़ा हटाने के लिए बजट नहीं है, उन्हें पीसीबी से राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

कूड़े की सफाई है बड़ी चुनौती

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर विभिन्न सरकारी विभाग सक्रिय हैं। एनएच समेत अन्य विभाग मार्गों की मरम्मत में जुटे हैं, वहीं कूड़े की सफाई एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है, खासकर उन क्षेत्रों में जो आरक्षित वन क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। वन विभाग के पास सफाई के लिए कोई निर्धारित बजट नहीं है, जिससे यात्रा मार्ग के कई हिस्सों में कूड़ा जमा हो रहा है।

पीसीबी के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि वनों में बढ़ता कूड़ा न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि यह वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही, जंगल की आग की आशंका भी बढ़ाता है। ऐसे में इस दिशा में ठोस कदम उठाना आवश्यक हो गया है।

स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम

आपको बतादें, डॉ. धकाते के अनुसार नगर निगम और नगर पालिकाओं के पास सफाई के लिए बजट होता है, लेकिन वन विभाग, नगर पंचायत जैसे अन्य विभागों को तकनीकी अड़चनों का सामना करना पड़ता है। अब इन विभागों को पीसीबी की ओर से राशि मुहैया कराई जाएगी ताकि वे सफाई कार्य को प्रभावी ढंग से अंजाम दे सकें।

चारधाम यात्रा को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम साबित हो सकता है। आगामी दिनों में संबंधित विभागों को बजट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.