Clashes At MKP During Uttarakhand Student Polls : उत्तराखंड में 1 साल के अंतराल के बाद आज, शनिवार को प्रदेश भर के शासकीय और अशासकीय यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान किया जा रहे हैं। मतदान के बाद आज ही शाम को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य भर में चार और शासकीय और दो शासकीय यूनिवर्सिटी में चुनाव को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
उत्तराखंड की सबसे बड़े यूनिवर्सिटी DAV पीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। मतदान के दौरान एमकेपी कॉलेज के बाहर एनएसयूआई के पदाधिकारी ने हंगामा काटा, मौके पर तैनात पुलिस बल ने स्थिति को संभालने की कोशिश की।
ऋषिकेश स्थित पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान किया जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर गढ़वाल यूनिवर्सिटी में प्रचार प्रिंटेड सामग्री लेकर पहुंचने के कारण मतदान की प्रक्रिया आधा घंटा रुकी रही चुनाव संचालन समिति और प्रशासन के द्वारा छात्रों को समझने के बाद मतदान दोबारा शुरू किया गया।
