आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क देहरादून में (Clean Dehradun) वैक्यूम बेस्ड क्लीनिंग मशीन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही उन्होंने मंत्रियों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का संदेश भी पहुंचाया।
झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश (Clean Dehradun)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गांधी पार्क देहरादून में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
देहरादून के गांधी पार्क में आज आयोजित ‘स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान में उत्तराखंड की 13 जिला पंचायत के लिए वैक्यूम बेस्ड क्लीनिंग मशीन को मुख्यमंत्री धामी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। साथ ही अन्य मंत्रियों के साथ झाड़ू लगाकर उन्होंने स्वच्छता अभियान और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक होने का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान में स्कूल के बच्चे भी शामिल थे।
सीएम धामी ने लोगों से की स्वच्छता की अपील (Clean Dehradun)
मुख्यमंत्री धामी ने आयोजन के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि कूड़े को एक नियत स्थान पर ही एकत्रित करें और अपने शहर/ गांव को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। Clean Dehradun
यह भी पढ़ें
20 सितंबर से शुरू होगी ऋषिकेश में हेली एंबुलेंस सेवा, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मिलेगी मदद……