देहरादून के बाद चमोली में आफत की बारिश, बादल फटने से 10 लोग लापता…

Cloud Burst In Chamoli : उत्तराखंड में मौसम लगातार कहर बरपा रहा है। वहीं, चमोली ज़िले की घाट तहसील के नंदानगर क्षेत्र में बुधवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। रात करीब एक बजे फाली लगा कुंतरी, सैंती कुंतरी, धुरमा और सेरा गांवों में भारी बारिश और बिजली गिरने से कई मकान मलबे में दब गए। जिसके बाद प्रशासन ने राहत-बचाव अभियान तेज कर दिया है।

नंदानगर क्षेत्र में फटा बादल

मिली जानकारी के अनुसार, बारिश इतनी तेज थी कि कुंतरी लगा फाली गांव से 8 और धुरमा गांव से 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं गांव की कई गौशालाएं और मवेशी भी बह गए हैं। मोक्ष गाड़ गदेरा उफान पर आ गया, जिससे सेरा गांव में कई घर जमींदोज हो गए और नंदप्रयाग–नंदानगर मोटर पुल खतरे की जद में आ गया। पेट्रोल पंप और पुराना बाजार को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि SDRF, NDRF, मेडिकल टीमें और एंबुलेंस मौके पर तैनात हैं। थराली क्षेत्र, सोल घाटी और आसपास के गांवों में भी तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। कई सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। वहीं, नंदानगर के सालूबगड और लाखी जैसे क्षेत्रों में मकानों को खतरा बना हुआ है।  

ग्राम कुंतरी लगा फाली से लापता लोगों के नाम

  1. कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42 वर्ष)
  2. कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38 वर्ष)
  3. विकास पुत्र कुंवर सिंह (10 वर्ष)
  4. विशाल पुत्र कुंवर सिंह (10 वर्ष)
  5. नरेंद्र सिंह पुत्र कुताल सिंह (40 वर्ष)
  6. जगदंबा प्रसाद पुत्र ख्याली राम (70 वर्ष)
  7. भागा देवी पत्नी जगदंबा प्रसाद (65 वर्ष)
  8. देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65 वर्ष)

ग्राम धुरमा से लापता दो लोग 

  1. गुमान सिंह पुत्र चंद्र सिंह (75 वर्ष)
  2. ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (38 वर्ष)

इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा पर गहरा दुख  जताते हुए x पर पोस्ट किया है कि प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ राहत-बचाव कार्य में जुटा है। सीएम ने प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और शीघ्र सहायता का आश्वासन भी दिया।

Srishti
Srishti