सोमेश्वर (Cloud Burst Someshwar Update) में बादल फटने के तीन दिन बाद है लोगों के घर दुकान और राष्ट्रीय अभी भी पटे हुए हैं। आपको बता दें की मजदूर ना मिल पाने के कारण लोगो को अपने घरों और दुकानों से खुद ही मालवा निकलना पड़ रहा है।
8 मई, बुधवार देर रात को बादल फटने के कारण परमेश्वर में बेहद नुकसान हुआ था। मालवा लोगों के घरों में घुस गया था। लोगों ने सुरक्षित स्थानों की ओर भाग कर अपनी जान बचाई थी। आपको बता दें कि 3 दिन जीतने के बाद भी सोमेश्वर में अभी तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। घरों में मालवा है तो वही रास्ते में भी मालवा है लोगों को मालवा निकालने के लिए मजदूर भी नहीं मिल पा रहे हैं। Cloud Burst Someshwar Update
3 दिन बाद भी सोमेश्वर में भी सुधरे हालात | Cloud Burst Someshwar Update
सोमेश्वर में बादल फटने के कारण आया मलवा हटाने के लिए मजदूर नहीं मिल पाने के अलावा तीन दिनों से चनौदा में बिजली आपूर्ति भी थप पड़ी है। तो वहीं दूसरी और अधूरिया में जलापूर्ति भी ठप हो गई है। लोग पीने के लिए पानी के लिए भी तरस रहे हैं।सोमेश्वर के चनौदा, अधूरिया, लखनाड़ी, जालधौलाड़, डिगरा, भगतोला, बले, जैंचोली, भनार, गुरुड़ा, बैगनिया, रेमलाडूंगरी, मालौंज गांवों में अत्यधिक बारिश हुई थी।
बारिश के कारण मलबा और पानी लोगों के घरों में घुस गया। तीन दिन बाद भी हालात थोड़े भी सामान्य नहीं हो पाए हैं। लोग मलबा हटाने में जुटे हुए हैं। लेकिन भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर लोगों के घरों औप दुकानों में घुस गए हैं। जिस कारण उन्हें निकालने में लोगों को दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है। Cloud Burst Someshwar Update
यह भी पढ़े |
अल्मोड़ा में 1 युवक की बेरहमी से पिटाई, जांच में जुटी पुलिस, जाने क्या है मामला |