CM Dhami Approves Projects Worth Over ₹100 Cr : उत्तराखंड को एक बार फिर विकास की सौगात मिली है। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं को मंजूरी दी है। इन योजनाओं से सड़कों का चौड़ीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, कारागारों में नई बैरक और पेयजल आपूर्ति जैसी सुविधाएं मजबूत होंगी।
देहरादून को सड़क सुधार की सौगात
देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र में मिट्ठीबेरी से परवल से चांदनी चौक और फिर परवल से विज्ञान धाम झाझरा तक सड़कों को चौड़ा किया जाएगा, जिस पर 12.3 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। वहीं देहरादून कैंट क्षेत्र में वसंत विहार सोसाइटी और आसपास की कॉलोनियों की आंतरिक सड़कों की मरम्मत पर 3.52 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
हरिद्वार जेल में नए बैरक
इसके अलावा हरिद्वार जिला कारागार में नई बैरकों का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके लिए तीन बैरकों के प्रथम तल पर नए बैरक बनाने के लिए 4.91 करोड़ रुपये, और महिला बैरक के लिए 1 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
आयुर्वेदिक अस्पतालों का निर्माण
वहीं, सीएम धामी द्वारा टिहरी जिले में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए दो चिकित्सालयों के भवन निरर्माण को मंजूरी मिली है। मोल्यासेरा स्थित अस्पताल के लिए 2.89 करोड़ रुपये और गियाल अस्पताल के लिए 2.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
पेयजल परियोजना
विश्व बैंक समर्थित अर्द्धनगरीय पेयजल परियोजना के लिए 74 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि जारी की गई है। इसमें 7 करोड़ रुपये राजस्व मद और 67 करोड़ रुपये पूंजीगत मद से खर्च किए जाएंगे।

