राज्य आंदोलनकारियों के लिए सीएम धामी की बड़ी घोषणा, जाने….

CM Dhami Big Announcement For State Agitators: उत्तराखंड की स्थापना दिवस के 25वें वर्षगांठ के मौके पर आयोजित रजत जयंती समारोह में सीएम धामी के द्वारा राज्य आंदोलनकारी के सम्मान में कई बड़ी घोषणाएं की गई है कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने शाहिद आंदोलनकारी को श्रद्धांजलि दी। साथी कम धामी ने कार्यक्रम के दौरान खटीमा गोलीकांड, मसूरी गोलीकांड और मुजफ्फरनगर कांड को याद करते हुए कहा कि यह केवल घटनाएं नहीं है, बल्कि रक्त अध्याय है, जो सदैव इतिहास में अंकित रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कई घोषणाएं करते हुए आंदोलनकारी के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने घोषणा की की शहीद राजा आंदोलनकारी के नाम पर उनके क्षेत्र की प्रमुख स्थापनाओं और सरकारी सुविधाओं का नामकरण किया जाएगा। उत्तराखंड में सभी शहीद स्मारकों का नवीनीकरण और सौंदर्य करण कराया जाएगा ताकि नई पीढ़ी इन वीर बलिदानों से प्रेरणा ले सके।

बड़ी घोषणा करते हुए सीएम धामी ने राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारी के परिजनों की मासिक पेंशन 3000 से बढ़कर 5500 की है, वही जो आंदोलनकारी साथ दिन या उससे ज्यादा समय तक जेल में रहे या घायल हुए उनकी पेंशन 6000 से बढ़कर 7000 प्रति महीने की गई है। इसके अलावा सक्रिय आंदोलन कार्यों की पेंशन भी 4500 से बढ़कर 5500 कर दी गई है। इतना ही नहीं विकलांग आंदोलन कार्यों की पेंशन भी 20 हजार रुपए से बढ़कर 30 हजार प्रति महीने कर दी गई है, साथ ही उनके लिए एक मेडिकल अटेंडेंट की व्यवस्था भी की जाएगी।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.