CM Dhami Big Announcement On Land Law: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में चलाए जा रहे संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के संदर्भ में समीक्षा बैठक के साथ उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
सीएम धामी ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने सभी भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए लिखा पार्टी की सदस्यता बढ़ाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने में हर कार्यकर्ता का सहयोग सराहनीय है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रदेश महामंत्री संगठन अजय मान्य राज्यसभा सांसद नरेश बंसल डॉक्टर कल्पना सैनी समेत पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अनियमित संपत्ति पर अब होगा सरकार का कब्जा
समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के बाद सीएम धामी देहरादून में स्थित सचिवालय मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने भू–कानून और मूल निवास के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा हमारी सरकार भू कानून और मूल निवास के मुद्दे पर संवेदनशील है। जल्द ही राज्य की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप एक वृहद भू–कानून लाने के लिए हम प्रयासरत है।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों को 250 वर्ग मीटर जमीन नगर निगम के बाहर खरीदने की अनुमति है। हालांकि ऐसे मामले सामने आए हैं जहां एक ही परिवार के कई सदस्यों ने अलग-अलग नामों पर जमीन खरीदी हुई है ।उन्होंने ने स्पष्ट किया कि इन मामलों की जांच की जाएगी और अगर ऐसा पाया गया तो उन जमीनों को राज्य सरकार के नाम किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि जिस उद्देश्य के तहत उत्तराखंड में जमीन खरीदी गई है, उसका भी परीक्षण कराया जाएगा। यदि उस उद्देश्य से जमीन पर कोई कार्य नहीं किया गया तो उस जमीन को भी राज्य सरकार के नाम किया जाएगा।
यह भी पढ़े |
सुरक्षा को लेकर लोगों का बदरीनाथ हाईवे पर प्रदर्शन, बंद का ऐलान…..