CM Dhami Celebrate Igas With Family: इगास बग्वाल की मौके पर सीएम धामी ने अपने आवास पर विकास धूमधाम से मनाई और भैलो भी खेला। साथ ही उन्होंने सभी राज्यवासियों को इगास की बधाई देते हुए कहा कि अपने सभी लोक परंपराओं और लोक संस्कृति को आगे बढ़ाना है।
सीएम धामी ने भी खेला भैलो
इगास का महत्व को बताते हुए सीएम धामी ने कहा कि लोक संस्कृति और लोक परंपरा उत्तराखंड की पहचान है। इगास का पर्व हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस लोक पर्व को जन–जन तक पहुंचाने के लिए बीते कुछ साल से igas के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की परंपरा भी शुरू की गई है।
साथ ही सीएम धामी ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में हुए उत्तराखंड सम्मेलन में भी उन्होंने प्रवासी उत्तराखंड वासियों से अपने पैतृक गांव में जाकर लोक पर्व इगास मनाने का आग्रह किया था। सीएम आवास के साथ ही सीएम धामी मंगलवार को ऑफीसर्स क्लब, ओएनजीसी, देहरादून में बूढ़ी दिवाली यानी इगास के अवसर पर हिमगिरी ओहो उमंगोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लियाI
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिमगिरि सोसायटी निरंतर समाज की सेवा करती आ रही है। लोक संस्कृति, लोक परंपराएं, पहाड़ी परिधान हमारे राज्य की विशिष्ट पहचान और आत्मा है। यह हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। बूढ़ी दिवाली और विकास राज्य की आस्था का प्रतीक भी है हमारी आने वाली पीढ़ी तक लोग संस्कृति को पहुंचना हम सभी का दायित्व है।