सीएम धामी ने 18 बीजेपी कार्यकर्ताओं को बांटी जिम्मेदारी, सूची जारी…

CM Dhami Distributes Roles of BJP Workers: सीएम धामी के द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ताओं में दायित्वों का बंटवारा किया गया है। आपको बता दें, सीएम धामी के द्वारा बांटे गए दायित्वों की यह दूसरी सूची है। इस सूची में 18 कार्यकर्ताओं का नाम शामिल है, जिसमें भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल का नाम भी शामिल हैं जिन्हें नगरिया पर्यावरण संरक्षण परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

धामी सरकार का कहना है कि सौंपे गए विभाग के दायित्व से राज्य में विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्यों में तेजी आएगी। साथ ही, उनके प्रभावी अनुसरण में भी मदद मिलेगी। आपको बता दें कि कार्यकर्ताओं में दायित्वों के बंटवारे की सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा जारी की गई है।

किसकी क्या होगी जिम्मेदारी

  • बलवीर घुनियाल, उपाध्यक्ष, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति
  • सुरेन्द्र मोघा, उपाध्यक्ष, उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड
  • भुवन विक्रम डबराल, उपाध्यक्ष, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति
  • सुभाष बर्थवाल, उपाध्यक्ष, राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद
  • पुनीत मित्तल, उपाध्यक्ष, नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद
  • गिरीश डोभाल, उपाध्यक्ष, प्रदेशीय मौन परिषद
  • गीताराम गौड, उपाध्यक्ष, उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद
  • डॉ.जयपाल, उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति
  • देशराज कर्णवाल, उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति
  • अजीत चौधरी, उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य किसान आयोग
  • प्रताप सिंह पंवार, उपाध्यक्ष, राज्य औषधीय पादप बोर्ड
  • जगत सिंह चौहान, उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति
  • गीता रावत, अध्यक्ष, राज्य स्तरीय सतर्कता समिति
  • शंकर कोरंगा, उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय जलागम परिषद
  • महेश्वर सिंह महरा, उपाध्यक्ष, चाय विकास सलाहकार परिषद
  • सरदार मनजीत सिंह, सहअध्यक्ष, प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति
  • नवीन वर्मा, उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद
  • अशोक नब्याल, उपाध्यक्ष, उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद
ये भी पढ़े:  Rules Changes On 1 June : आज से बदल गए कुछ नियम, किस नियम बदलाव से जनता पर होगा सबसे ज्यादा असर....
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.