CM Dhami Honors Guru Nanak Jayanti : आज यानी बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर देहरादून स्थित रेसकोर्स गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।
आपको बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन और उपदेशों के माध्यम से समाज को सत्य, न्याय और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने समाज से अंधविश्वास, भेदभाव और अन्य बुराइयों को दूर करने का संदेश दिया।
वहीं, सीएम धामी ने x पर पोस्ट करते हुए कहा कि सद्भावना, समानता और मानवता के प्रतीक श्री गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन आदर्शों के माध्यम से समाज को “एक ओंकार सतनाम” के भाव से जोड़ते हुए सच्चाई, ईमानदारी और सेवा का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएँ अनंत काल तक मानवता का मार्गदर्शन करती रहेंगी।
