CM Dhami In IE 100 List : सीएम धामी की एक बड़ी उपलब्धता, IE 100 में नाम हुआ शामिल, जाने और कौन नेता लिस्ट में शामिल |

इंडियन एक्सप्रेस (CM Dhami In IE 100 List) के द्वारा 100 सबसे ताकतवर भारतीयों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही अलग–अलग राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम भी शामिल है, इस लिस्ट में उत्तराखंड के सीएम का भी नाम शामिल है। आपको बता दे कि इस लिस्ट में कम धामी का नाम बीते साल 93 पद पर था, इस वर्ष इस लिस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम 61 वें पद पर है।

सीएम धामी ने जटिल निर्णय लेने और अपने वादों को पूरा करने की क्षमता को जनता के सामने प्रदर्शित किया है कम धामी को एक युवा चेहरे के रूप में देखा जाता है और उनकी छवि साफ सुथरी है। सीएम धामी की पहचान समान नागरिक संहिता विधेयक पास करने के बाद और ज्यादा बड़ी है। पूरे देश में लैंड जिहाद के विरोध कड़ी कार्यवाही, नकल विरोधी कानून भी उत्तराखंड में कम धामी के कार्यकाल में पास किया गया है। CM Dhami In IE 100 List

केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम भी शामिल | CM Dhami In IE 100 List

इंडियन एक्सप्रेस के द्वारा जारी की गई लिस्ट में छठवें स्थान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुरस्कार योगी आदित्यनाथ का नाम है तो वही सातवें नंबर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम शामिल है इस लिस्ट में आठवीं नंबर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम शामिल है। सूची में नॉर्वे स्थान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम लिखा गया है तो वही 15वें स्थान पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम शामिल है दिल्ली के मुख्यमंत्री के अरविंद केजरीवाल इस सूची में 18वें स्थान पर रहे।

  • सफल ‘मेक इन इंडिया’ पहल के नक्शेकदम पर चलते हुए ‘वेड इन इंडिया’ अभियान शुरू करने की वकालत करना।
  • हिमालय का ब्रांड हाउस लॉन्च किया गया।
  • 30 से अधिक नीतियों के सफल कार्यान्वयन के माध्यम से नीति-संचालित राज्य के रूप में मान्यता अर्जित करना।
  • उत्तराखंड में एक भव्य कन्वेंशन सेंटर बनाने की योजना।
  • उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 सफलतापूर्वक संपन्न।
  • समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर के माध्यम से कुल 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौतों को औपचारिक रूप दिया गया।
  • 44 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर क्रियान्वयन शुरू हो गया है। CM Dhami In IE 100 List

यह भी पढ़े |

अब्दुल मलिक के बाद मोहिद पर कसेगा शिकंजा, UAPA के तहत जारी कार्यवाही, अब्दुल मलिक का बचना होगा मुश्किल |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.