मुख्यमंत्री धामी द्वारा केदारनाथ आपदा प्रभावित (CM Dhami Kedarnath Update) व्यवसायियों के लिए 9 करोड़ रुपए की राहत जारी की गई। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के बाद मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत कर दी गई है।
आपदा प्रभावित व्यवसायियों को मिलेगी राहत (CM Dhami Kedarnath Update)
आपको बता दे केदारनाथ में पिछले 6 महीने में कई बार आपदा आने से बहुत से मार्ग और क्षेत्र क्षतिग्रस्त हुए। जिसके चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आपदा से प्रभावित हुए व्यवसायियों को राहत देने के लिए 9 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है।
जानकारी के अनुसार 31 जुलाई को हुई भारी बारिश से लिनचोली से सोनप्रयाग तक का पैदल मार्ग और मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे स्थानीय व्यवसाययों को भारी नुकसान हुआ। आपदा प्रभावित क्षेत्र इतना क्षतिग्रस्त था कि मुख्यमंत्री धामी को खुद वहां जाकर नुकसान का जायजा लेना पड़ा। उन्होंने चारधाम यात्रियों और आपदा प्रभावितों से भी उनका हाल जाना।
ई–बैंकिंग या डिमांड ड्राफ्ट से किया जाएगा भुगतान (CM Dhami Kedarnath Update)
आपको बता दे अब मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रभावितों की क्षतिपूर्ति के लिए 9.08 करोड़ रुपए की धनराशि को स्वीकृत किया गया है। जानकारी के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों और अलग-अलग संगठनों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया।
जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का भुगतान प्रभावितों का परीक्षण और नियम अनुसार सत्यापन करने के बाद ही पूरा किया जाएगा। साथ ही यह भुगतान ई– बैंकिंग या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा।
टिहरी के लिए 25 लाख किराया भुगतान (CM Dhami Kedarnath Update)
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष से टिहरी जिले के मलेथा, गंगेरी पनेली, जोगियाड़ा, अंकवाणगांव, चक्रगांव, ग्वाणा मल्ला, मेण्डू सिंदवाल व कंडार गांव मल्ला के करीब 38 प्रभावित परिवारों को दो महीने के किराये के लिए 25 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है।